The auspicious festival of Navratri has arrived. Navratri is being celebrated all over the country. Along with the general public, Bollywood and TV stars are also seen getting absorbed in the devotion of the mother. These stars are also seen cheering at the feet of Mata Rani. Recently, Haryanvi Queen Sapna Chaudhary has shared a video on her Instagram, in which she is seen getting absorbed in devotion in Mata Rani's satsang. Sapna Chaudhary is seen dancing with her family members in the satsang. Sapna Chaudhary has sent Navratri wishes to her fans. Wearing a pallu, Sapna Choudhary is seen doing a jagrata of Mata Rani at her house. Sharing this video, Sapna Choudhary wrote in the caption that- Wishing you all a very Happy Navratri... Mata Rani fulfill all your wishes Jai Mata Di... Sapna Choudhary is such a great devotee of Mata Rani. know very well. Sapna Chaudhary, who has an unwavering faith in Mata Rani, is seen celebrating this festival of Mata with great pomp.
नवरात्रि का शुभ त्योहार आ चुका है. पूरे देश में नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है. आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड और टीवी के सितारे भी मां की भक्ति में लीन होते नजर आ रहे हैं. माता रानी के चरणों में यह सितारे भी जयकारे लगाते दिख रहे हैं. हाल ही में हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह माता रानी के सत्संग में भक्ति में लीन होती दिख रही हैं. सपना चौधरी सत्संग में अपने परिवार वालों के साथ ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. सपना चौधरी ने अपने फैंस को नवरात्रि की शुभकामनाएं भेजी हैं. पल्लू ओढ़े हुए सपना चौधरी अपने घर पर माता रानी का जगराता करती दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना चौधरी ने कैप्शन में लिखा है कि- आप सभी को नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं... माता रानी आप सबकी मनोकामनाएं पूरी करें जय माता दी... सपना चौधरी माता रानी की कितनी बड़ी भक्त है यह तो आप अच्छे से जानते हैं. माता रानी पर अटूट विश्वास रखने वाली सपना चौधरी माता के इस त्यौहार को धूमधाम से मनाती दिख रही हैं.
#SapnaChoudharyChaitraNavratriVideo